खेल

ओलंपिक पदक जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना : नीलम संदीप
03-Nov-2020 3:00 PM
ओलंपिक पदक जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना : नीलम संदीप

बेंगलुरू, 3 नवंबर| भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर नीलम संदीप एस. ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के शुरू होने के बाद वह टीम में नियमित रूप से अपनी जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संदीप ने कहा कि उन्हें अपनी कुछ तकनीकों पर काम करने की आवश्यकता है और प्रत्येक खेल गतिविधियों के सीजन के साथ वह अपने कौशल में सुधार कर रहे हैं। 

संदीप ने कहा, " यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की एक छोटी सी शुरूआत है। अगस्त 2019 में भारत के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट ओलंपिक टेस्ट इवेंट था। हालांकि, मैंने प्रतियोगिता के बाद से विभिन्न राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में अपने खेल पर कड़ी मेहनत जारी रखी है।" 

उन्होंने कहा, " मैंने कुछ तकनीकों पर ध्यान दिया है, जिन पर मुझे काम करने की आवश्यकता है और उम्मीद है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में सुधार करूंगा। मैं अपने खेल को उस स्तर तक बढ़ाने के लिए ²ढ़ हूं, जिसके साथ मैं भारतीय टीम में नियमित रूप से जगह पा सकता हूं। इस समय मेरा तत्काल लक्ष्य है।" 

अपने सबसे बड़े सपने के बारे में पूछे जाने पर संदीप ने कहा कि ओलंपिक पदक जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, " मेरा सबसे बड़ा सपना ओलंपिक पदक जीतना है। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। अगर मैं इसे अगले साल भारतीय ओलंपिक टीम में जगह बना लेता हूं, तो यह निश्चित रूप से मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news