खेल

बुमराह, बाउल्ट का आराम देना था : शेन बोंड
05-Nov-2020 8:12 AM
 बुमराह, बाउल्ट का आराम देना था : शेन बोंड

नई दिल्ली, 5 नवंबर | मुंबई इंडियंस की जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट पर निर्भरता मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल गए मैच में साफ जाहिर हो गई थी। दोनों ने अभी तक आईपील-13 में मिलकर 43 विकेट लिए हैं।

मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, इसलिए उसने हैदराबाद के खिलाफ बुमराह और बाउल्ट को आराम दिया। उनकी गैरमौजूदगी में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया था।

मुंबई को गुरुवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। मैच से पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बोंड ने कहा, "आपको इसके लिए हैदराबाद को श्रेय देना होगा। हमें टूर्नामेंट के लंबे प्रारूप को याद रखना होता है। यह काफी व्यस्त कार्यक्रम होता है, खासकर बाउल्ट और बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के लिए। यह लगातार मैच खेलने की बात नहीं है, बल्कि शारजाह और दुबई के बीच सफर करने की भी बात है। हैदराबाद के खिलाफ मौका था कि हम उन्हें आराम दें।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल में मैच काफी जल्दी होते हैं। हम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, ऐसे में हमारे कुछ खिलाड़ियों को आराम देना बोनस है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news