राष्ट्रीय

यूपी में विरोध प्रदर्शन के दौरान गन्ना किसान की मौत
06-Nov-2020 1:35 PM
 यूपी में विरोध प्रदर्शन के दौरान गन्ना किसान की मौत

बागपत, 6 नवंबर | एक नए गन्ना तौल केंद्र की मांग को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना देते हुए 60 वर्षीय एक किसान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसके बाद अधिकारियों पर 'उदासीनता' का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर मौजूद सैकड़ों लोगों के हंगामा करने के कारण तनाव पैदा हो गया। किसान सूरज सिंह पिछले पांच दिनों से बागपत में अपने गांव में एक नए केंद्र के लिए अन्य किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

सिंह की गुरुवार को हुई मौत से काफी तनाव पैदा हो गया है। किसानों ने अधिकारियों पर 'अपनी उचित मांग के प्रति उदासीनता' बरतने का आरोप लगाया है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा, "हम गांव के लिए एक नए गन्ना तौल केंद्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी अनुदान में देरी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायकों, सांसदों से संपर्क किया और लखनऊ भी गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news