राष्ट्रीय

बिहार में अंतिम चरण में 1 बजे तक करीब 35 प्रतिशत वोटिंग
07-Nov-2020 3:34 PM
बिहार में अंतिम चरण में 1 बजे तक करीब 35 प्रतिशत वोटिंग

पटना, 7 नवंबर | बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को सुबह सात बजे से 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इस बीच, अपराह्न् एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। इस बीच कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, हालांकि पूर्णिया के धमदाहा में गोली चलने की खबर है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, खासकर कई मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है। कुछ मतदान केंद्रों में प्रारंभ में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में या तो बदल दिया गया या ठीक कर दिया गया।

आयोग के मुताबिक, दिन के 1 बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 40.15 प्रतिशत मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं, जबकि सबसे कम दरभंगा में 26.58 फीसदी वोट डाले गए हैं।

इसके अलावा, पश्चिमी चंपाराण में 35.81 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 34.62 फीसदी, सीतामढी में 31.51 प्रतिशत, मधुबनी में 34.59 प्रतिशत, सुपौल में 35.73 प्रतिशत, अररिया में 32.79 प्रतिशत, किशनगंज में 34.45 प्रतिशत, पूर्णिया में 37.23 प्रतिशत, कटिहार में 35.34 प्रतिशत, मधेपुरा में 33.93 प्रतिशत, सहरसा में 37.58 प्रतिशत, दरभंगा में 26.58 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 40.15 प्रतिशत, वैशाली में 37.99 प्रतिशत तथा समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

इस चरण में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इधर, पूर्णिया के धमदाहा मतदान केंद्र संख्या 282 में सुरक्षाकर्मी द्वारा हवाई फायरिंग की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से मतदान में कोई व्यवधान नहीं पड़ा है।

विधानसभा क्षेत्रों के अलावा, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयेाग कर रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिला शामिल है। सबसे अधिक 31 प्रत्याशी गायघाट से हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट तथा बहादुरगंज से हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news