राष्ट्रीय

..मुफ्त सफर का शौकीन ठग नौजवान आखिर बंदी
07-Nov-2020 4:30 PM
..मुफ्त सफर का शौकीन ठग नौजवान आखिर बंदी

हैदराबाद, 7 नवंबर। आन्ध्र का एक नौजवान एयरपोर्ट पर लोगों को झांसा देकर ठगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। उसने ठगी का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला था, लेकिन आखिर में पकड़ा गया।

21 बरस का एम.वी. दिनेशकुमार हवाई सफर का शौकीन था, लेकिन यह उसकी क्षमता से परे की बात थी। फिर उसने एक तरकीब निकाली, वह एकदम सस्ती हवाई टिकट खरीदता था, और एयरपोर्ट पहुंचकर जानबूझकर उस उड़ान को मिस कर जाता था। इसके बाद वह वहां के दूसरे मुसाफिरों से मदद मांगना शुरू करता था कि घर लौटकर उनके पैसे भेज देगा, लेकिन कभी नहीं भेजता था।

उड़ान छूट जाने के बाद अगली उड़ान की टिकट जाहिर तौर पर महंगी रहती थी, और वह एक से अधिक मुसाफिरों को मदद के लिए तैयार कर लेता था। इस तरह वह मुफ्त सफर भी करता था, पहले की खरीदी सस्ती टिकट की भरपाई भी कर लेता था, और कुछ पैसे बचा भी लेता था।

उसने अपने पास छात्र होने का नकली आईकार्ड भी बनवा रखा था, और एनसीसी नकली कार्ड भी। कोरोना के दौरान भी वह ऐसे बहुत सफर करते रहा, और उसका सोशल मीडिया पेज विमान में ली गई सेल्फी से भरा हुआ है।

बाद में कुछ मुसाफिरों की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। (thenewsminute.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news