मनोरंजन

बिच्छू का खेल की स्टार-कास्ट विशेष गंगा आरती देखने पहुंचेगी वाराणसी
07-Nov-2020 4:41 PM
बिच्छू का खेल की स्टार-कास्ट विशेष गंगा आरती देखने पहुंचेगी वाराणसी

मुबई, 7 नवंबर। लॉकडाउन को जीवन के लगभग हर क्षेत्र से हटाए जाने के साथ, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने फिर से अपनी कमर कस ली है और न्यू नॉर्मल को अपनाने की कोशिश कर रही है। जबकि विभिन्न प्रोडक्शन हाउस ने फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इन प्रोजेक्ट्स की रिलीज से पहले होने वाली प्रोमोशनल एक्टिविटीज को भी सावधानीपूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' के प्रमोशन को सिटी टूर के साथ शुरू करने का फैसला किया है।

दिव्येंदु, अंशुल चौहान और जीशान क्वाड्री अभिनीत ऑल्ट बालाजी और जी5 क्लब की इस क्राइम थ्रिलर को दिवाली के बाद 18 नवंबर को रिलीज करने की योजना बनाई गई है और रिलीज से पहले, शो के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक विशेष गंगा आरती का आयोजन किया है, जिसके साथ कोविड महामारी के बीच प्रोमोशनल सिटी टूर करने वाला यह पहला शो बन गया है।

एक सूत्र ने साझा किया, चूंकि इस शो की अधिकतम शूटिंग वाराणसी में की गई है, ऐसे में, मेकर्स ने दशाश्वमेध घाट पर एक विशेष गंगा आरती का आयोजन करने का फैसला किया है। शो के निर्माताओं ने सोचा कि शहर में एक विशेष आरती के साथ कार्यवाही को स्टार्ट करना उचित होगा। इसलिए, उन्होंने आवश्यक परमिशन भी प्राप्त कर ली है और शो के कलाकारों सहित मुख्य नायक दिव्येंदु के साथ अंशुल चौहान और जीशान चतुरी के साथ उड़ान भरेंगे। इस इवेंट के दौरान सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

दिव्येंदु ने कहा, हमने बनारस में बिच्छू का खेल की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया है और मैं एक बार फिर इस पवित्र स्थान का दौरा करने के लिए उत्साहित हूं, इस बार विशेष रूप से गंगा आरती के लिए जिसका आयोजन शो की सफलता के लिए निमार्ताओं द्वारा किया गया है।"

इस सीरीज में मुकुल चड्डा, गगन आनंद और राजेश शर्मा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।

यह सीरीज इस महीने की 18 तारीख से ऑल्ट बालाजी और जी5 क्लब पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news