राष्ट्रीय

मालगाड़ियों के लिए पटरी खाली होने का पंजाब का संदेश भ्रामक-रेलवे
07-Nov-2020 4:47 PM
मालगाड़ियों के लिए पटरी खाली होने का पंजाब का संदेश भ्रामक-रेलवे

नई दिल्ली, 7 नवंबर | भारतीय रेलवे ने शनिवार को पंजाब सरकार के उस संदेश को गुमराह करने वाला और भ्रामक बताया, जिसमें राज्य ने कहा है कि मालगाड़ियों के परिचालन के लिए ट्रैक (पटरियां) खाली हैं। चल रहे किसान आंदोलन के बीच रेलवे ने राज्य सरकार से रेल सेवाओं की बहाली के लिए रेल स्टेशन परिसरों से किसानों को हटाने का आग्रह किया है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी.के. यादव ने कहा, "कल शाम राज्य सरकार ने हमें संदेश दिया कि सिर्फ मालगाड़ियों के लिए ही ट्रैक क्लीयर हैं।"

उन्होंने कहा, "यह एक भ्रामक संदेश था, क्योंकि रेल पटरियां यात्री के साथ-साथ माल गाड़ियों के लिए भी होती हैं। यह केवल मालगाड़ी सेवाओं के लिए ही संभव नहीं है, क्योंकि यात्री ट्रेनों के लिए भी पटरियां होती हैं।"

यादव ने कहा, "हमने पंजाब सरकार से आंदोलनकारियों के कब्जे से रेलवे ट्रैक और परिसर को खाली कराने का अनुरोध किया है, ताकि राज्य में ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके।

अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे राज्य सरकार से पटरियों और परिसरों को खाली कराने और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अनुरोध कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय परिवहन ने राज्य सरकार को इससे भी अवगत कराया है कि सभी यात्री ट्रेनों की बुकिंग हो गई है और ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों की वर्तमान स्थिति के बारे में टिप्पणी करते हुए, रेलवे के सीईओ ने कहा कि किसान एक रेलवे स्टेशन के परिसर के अंदर मौजूद हैं, जबकि 22 स्टेशनों में किसान परिसर में आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमें अपने स्टेशन मास्टरों के माध्यम से आंदोलनकारियों से संकेत मिला है कि वे राज्य में केवल मालगाड़ियों के संचालन की अनुमति देने के लिए तैयार हैं। और, अगर यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया जाता है, तो वे रेलवे पटरियों पर वापस आ जाएंगे।"

पंजाब में रेल नाकाबंदी तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर 24 सितंबर को शुरू हुई, जिसे वे निरस्त करना चाहते हैं।

रेलवे ने मालगाड़ी सेवाओं की शुरुआत 22 अक्टूबर को की थी। हालांकि, दो दिन बाद एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों ने ट्रेनें रोक दीं, जिससे सेवाएं रुक गईं।

यादव ने कहा कि राज्य सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है कि रेल नाकेबंदी को खत्म कर दिया जाए। उन्होंने कहा, "एक बार नाकेबंदी खत्म होने के बाद हम ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news