मनोरंजन

आशीष के नज्म से सजी फिल्म की लंदन में होगी स्क्रीनिंग
10-Nov-2020 2:47 PM
  आशीष के नज्म से सजी फिल्म की लंदन में होगी स्क्रीनिंग

थानखम्हरिया, 10 नवंबर। आगामी फरवरी माह में लंदन में होने वाले इंटरनेशनल फि़ल्म फेस्टिवल में नगर के लोकप्रिय लेखक व शायर आशीष राज सिंघानिया के नज्म से सजी शार्ट फि़ल्म खंडहर की स्क्रीनिंग होगी। यह फिल्म फेस्टिवल लंदन के मशहूर पाइनवुड स्टूडियों में आयोजित होगा, जिसमें दुनिया के बड़े नामी-गिरामी ब्रिटिश फिल्मों 007 जेम्सबांड सहित अन्य बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाती रही है। युवा निर्देशक आमिर हाशमी द्वारा निर्देशित व अभिनीत इस फि़ल्म को उद्योगपति रविन्द्र सिंह ने को-प्रोड्यूस किया हैं। लगभग 19 मिनट की इस फि़ल्म में भारतीय सेना के एक अस्पताल का चित्रण किया गया हैं, जो जंगल के बीच स्थित है।

फिल्म में आमिर ने आदित्य नाम के एक किरदार को निभाया है, जो बीहड़ जंगल में खोकर कैप्टन विनोद और भारतीय सेना की बलिदान की कहानी से जुड़ता है। फि़ल्म के अंत में भारतीय सेना को समर्पित एक नज़्म को आशीष ने बेहद खूबसूरती के साथ लिखा है। गौरतलब है कि आधा दर्जन किताबों के प्रकाशन व देश-दुनिया के अनेक प्रतिष्ठित साहित्य समारोहों एवं मंचों से अपनी प्रस्तुति दे चुके आशीष अब सिनेमा, म्यूजिक वीडियो व वेब सीरीज के विभिन्न प्रोजेक्ट पे काम कर रहे हैं। दो साल पहले स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित आमिर हाशमी की ही शॉर्ट फिल्म मिरर ऑफ दि क्लीन इंडिया ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था, जिसमें आशीष के लिखे गीत को पूरे फि़ल्म के वॉइस ओवर के रूप में प्रयोग किया गया था। हाल ही में फि़ल्म प्रोडक्शन कंपनी मीर कॉर्प के बैनर तले बनने जा रहे एक बड़े बजट की फीचर फि़ल्म की कहानी व गीत लिखने के लिए आशीष को साईन किया गया है, जो निश्चित तौर पर नगर सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उक्त फि़ल्म को मुंबई फि़ल्म सिटी, नई दिल्ली, सऊदी अरब सहित अधिकतर हिस्से को छत्तीसगढ़ में ही शूट किया जाएगा। आशीष की इन तमाम उपलब्धियों पर देशभर से उनके मित्रों, शुभचिंतकों व प्रशंसकों ने अपनी बधाइयाँ व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news