राष्ट्रीय

हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका
20-Nov-2020 1:38 PM
हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका

नई दिल्ली, 20 नवंबर। देश में कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही वैक्सीन को जल्द से जल्द बाजार में लाने की तैयारी भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारत बायोटेक  की कोवैक्सीन का आज हरियाणा में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया। हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहला टीका लगवाकर तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की। अनिल विज ने बताया कि तीसरे चरण में देशभर में 26 हजार लोगों पर ट्रायल किया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने बताया कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया है। सबसे पहले 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। बता दें कि हर वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। भारत बायोटेक इंडियन कंपनी है जो कोवैक्सीन के नाम से कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है।

भारत बायोटेक कोवैक्सीन का निर्माण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर कर रही है। पीजीआई रोहतक देश के उन तीन सेंटर में से एक है जहां तीसरे चरण में 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाने के बाद उनके अंदर एंटीबॉडी की स्थिति के बारे में अध्ययन किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत तक कारगर साबित होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news