राष्ट्रीय

राष्ट्रपति से अनुरोध, नरसिम्हा राव पर डाक टिकट जारी करें : चंद्रशेखर राव
20-Nov-2020 4:43 PM
राष्ट्रपति से अनुरोध, नरसिम्हा राव पर डाक टिकट जारी करें : चंद्रशेखर राव

हैदराबाद, 20 नवंबर | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार नरसिम्हा राव की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट लाने की योजना बना रही है।

पत्र में उन्होंने लिखा, "क्या मैं इस मोहर को जारी करने में आपकी सहमति के लिए आपसे अनुरोध कर सकता हूं, बेहतर हो कि हैदराबाद में दक्षिण भारत के अपने दौरे के दौरान ऐसा करें, यह दिवंगत नेता पी.वी. नरसिम्हा राव के प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।"

चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति को इस बात की सूचना दी कि उनका राज्य नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी वर्ष का पालन कर रहा है, जो कि 28 जून, 1921 को तेलंगाना के करीमनगर जिले में बसे वंगारा गांव में पैदा हुए थे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news