राष्ट्रीय

गोवा चुनाव के लिए राकांपा को कांग्रेस से 'सम्मानजनक' गठजोड़ की उम्मीद
20-Nov-2020 6:41 PM
गोवा चुनाव के लिए राकांपा को कांग्रेस से 'सम्मानजनक' गठजोड़ की उम्मीद

पणजी, 20 नवंबर | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की ओर से साल 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करने के दो सप्ताह बाद, राकांपा नेता नरेंद्र वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी तटीय राज्य में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ 'सम्मानजनक सीट-साझाकरण' व्यवस्था तलाश रही है। वर्मा ने पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर कांग्रेस के साथ सम्मानजनक सीट बंटवारा होता है तो हम चुनाव लड़ना चाहेंगे। हम नहीं चाहते कि धर्मनिरपेक्ष वोट बंटें।"


वर्मा गोवा में पार्टी मामलों के लिए नए नियुक्त पर्यवेक्षक हैं।

पटेल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।

वर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति में समय बदल गया है और अब मुख्य राजनीतिक लड़ाई कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नहीं है।

राकांपा नेता ने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव में जो हुआ है, उसे देखें। अब वे दिन चले गए हैं, जब केवल कांग्रेस या भाजपा ही होती थी।"

राकांपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी में समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने के लिए हमेशा मार्ग खुले हुए हैं। बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में राकांपा का एक ही विधायक है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news