राष्ट्रीय

किसानों का भारत बंद, लेकिन खुले रहे अनाज और खाद्यान्नों के बाजार
08-Dec-2020 5:27 PM
किसानों का भारत बंद, लेकिन खुले रहे अनाज और खाद्यान्नों के बाजार

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर| किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बावजूद कृषि उत्पाद बेचने वाले दिल्ली के अधिकांश बाजार खुले रहे। सीधे-सीधे अनाज, खाद्यान्नों, दालों, मसालों आदि से जुड़े उत्तर भारत के सबसे बड़े बाजार 'खारी बावली' में भी इस बंद का कोई असर नहीं दिखा। दिल्ली के अन्य होलसेल बाजारों में भी अधिकांश दुकानें मंगलवार को अपने तय समय के मुताबिक खुलीं। पुरानी दिल्ली के खारी बावली के अलावा खारी बावली के समीप स्थित अनाज मार्केट, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, लाजपत राय मार्केट और भागीरथ पैलेस जैसे सभी बड़े बाजार मंगलवार को भी नियमित रूप से खोले गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से इस बंद में शामिल होने की अपील की थी। लेकिन मुख्यमंत्री की अपील का भी यहां कहीं कोई असर नहीं दिखाई दिया।

खारी बावली में अनाज और मसालों का व्यवसाय करने वाले लाला हरिचरण अग्रवाल ने कहा, "मार्केट एसोसिएशन या फिर दुकानदारों की ओर से बाजार बंद का कोई आवाहन नहीं किया गया था। बाजार बंद रखने की सूचना या निवेदन भी किसी संगठन ने नहीं दिया। यहीं कारण है कि हम सभी ने यहां अपनी अपनी दुकानें खोली हैं।"

वहीं अनाज मार्केट के बड़े व्यवसायी तेजपाल अरोड़ा ने कहा, "भारत बंद में शामिल होने को लेकर किसी भी स्थानीय प्रतिनिधि या संगठन द्वारा हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया। यह भी नहीं बताया गया कि कौन-कौन लोग इस बंद में शामिल हैं। इसलिए सभी दुकानदारों ने अन्य दिनों की तरह आज भी अपनी दुकानें खोली हैं।"

गौरतलब है कि यह दिल्ली के वह बाजार हैं जो किसानों और खेती से प्राप्त होने वाले उत्पाद बेचते हैं। खारी बावली में अनाज, दलहन, मसालों, खाने का तेल, दुग्ध उत्पाद जैसे खोया, मावा, देसी घी, ड्राई फ्रूट्स, मसालों आदि का थोक एवं खुदरा व्यापार होता है। यहां से प्रतिदिन कई ट्रक खाद्यान्न एवं मसाले देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाते हैं। कृषि उत्पादों से जुड़े कारोबार के बावजूद इन बाजारों के व्यवसायियों ने स्वयं को भारत बंद से पूरी तरह अलग रखा है।

वहीं दवाओं के सबसे बड़े बाजार भागीरथ पैलेस में भी भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। सैकड़ों दुकानों वाला यह बाजार मंगलवार को पूरी तरह खुला रहा। इस दौरान कारोबार भी सामान्य दिनों की तरह बेरोक टोक होता रहा।

लालकिला के समीप स्थित एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार लाजपत राय मार्केट की भी यही स्थिति रही। यहां भी भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। इसके अलावा चांदनी चौक का मुख्य बाजार भी सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुला रहा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news