राष्ट्रीय

सीपीआईएम के चिन्ह वाले मास्क पहनी महिला चुनावकर्मी को हटाया गया
08-Dec-2020 5:29 PM
सीपीआईएम के चिन्ह वाले मास्क पहनी महिला चुनावकर्मी को हटाया गया

तिरुवनंतपुरम, 8 दिसंबर | केरल के कोल्लम जिले में मंगलवार की सुबह एक महिला चुनावकर्मी को इस लिए काम से हटा दिया गया क्योंकि उनके बारे में शिकायत मिली थी कि उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के दौरान एक ऐसा मास्क पहन रखा था, जिसमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) का चुनाव चिन्ह बना हुआ था। महिला द्वारा अपने चेहरे से मास्क हटा दिए जाने के बाद भी कोल्लम जिले में कांग्रेस कमेटी के समर्थकों ने आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया।

राज्य चुनाव आयोग ने बाद में कोल्लम जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वह कोल्लम के पास जॉन्स काजू कारखाने में बूथ नंबर 1 पर महिला को उनकी ड्यूटी से निकाल दें।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम को 6 बजे समाप्त होगा। इसके नतीजे से 24,584 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

दूसरे चरण का मतदान 10 दिसंबर और आखिरी चरण का 14 दिसंबर को होगा।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news