राष्ट्रीय

केरल में घर में घुसा मगरमच्छ
09-Dec-2020 2:15 PM
केरल में घर में घुसा मगरमच्छ

कोच्चि, 9 दिसंबर | त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली में बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास रहने वाले केरल के एक परिवार को बुधवार सुबह एक अप्रत्याशित मेहमान का सामना पड़ा, जो कोई और नहीं एक मगरमच्छ था। अभी भी सदमे से बाहर न आ पाए घर के मालिक ने कहा, "सबसे पहले मेरी पत्नी ने बरामदे में सोफे के पास पड़े मगरमच्छ को देखा था।"

उन्होंने आगे कहा, "वह चौंक गई और चिल्लाने लगी। पत्नी की आवाज सुन मैं भी भागते हुए आया और उसे देखा। हमने तुरंत वन कर्मचारियों को सूचना दी, वह हमारे घर पहुंचे। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और उसे चलाकुडी नदी में ले जाकर छोड़ दिया गया।"

अथिरापल्ली फॉल्स केरल का सबसे बड़ा झरना है और जिस घर में मगरमच्छ घुसा था वह नदी के किनारे से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर था।

अथिरापल्ली फॉल्स का नाम 'भारत का नियाग्रा' भी है और यह राज्य के सबसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों में से एक है।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news