राष्ट्रीय

महबूबा ने फिर गैरकानूनी तरीके से नजरबंद करने का आरोप लगाया
09-Dec-2020 2:18 PM
महबूबा ने फिर गैरकानूनी तरीके से नजरबंद करने का आरोप लगाया

श्रीनगर, 9 दिसंबर | जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्हें एक पखवाड़े से कम समय के भीतर तीसरी बार गैरकानूनी तरीके से नजरबंद किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन पर प्रतिबंध लगाए गए थे जबकि भाजपा के मंत्रियों को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में प्रचार करने की अनुमति थी।

मुफ्ती ने ट्वीट किया, "अवैध रूप से एक पखवाड़े से कम समय के भीतर तीसरी बार नजरबंद किया गया।"

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "अगर मेरी गतिविधियों पर 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण अंकुश लगाया जाता है, तो भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति क्यों दी जाती है, जबकि मुझे डीडीसी चुनावों की परिणति तक प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया है?"

मंगलवार को मुफ्ती ने आरोप लगाया कि उन्हें श्रीनगर में गुपकार रोड पर उनके आवास पर नजरबंदी में रखा गया है, वह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से निकाले गए परिवारों से मिलने के लिए जाने वाली थीं लेकिन नहीं जा सकी थीं। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news