राष्ट्रीय

मप्र में बाघ के हमले में मारे गए बच्चे के परिजनों को 4 लाख की मदद
09-Dec-2020 9:58 PM
मप्र में बाघ के हमले में मारे गए बच्चे के परिजनों को 4 लाख की मदद

भोपाल, 9 दिसंबर | मध्यप्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम बोचरों में शौच के लिए गए आठ साल के रोहित पनिका पर बाघ शावक ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाघ के हमले में मारे गए बच्चे को पार्क विकास निधि से चार लाख रुपरु की आर्थिक मदद दी गई है। बताया गया है कि सोमवार को शौच के लिए खेत में गए रोहित पर मादा शावक बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में रोहित की मौत हो गई। संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं उत्तर वनमंडल शहडोल के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बालक के शव की खोज लिया। दूसरे दिन सुबह हाथियों की मदद से बालक का शव बरामद किया गया। मृतक बालक के परिजन को पार्क विकास निधि से 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है।

संजय टाइगर रिजर्व सीधी के संचालक विंसेंट रहीम ने बताया है कि वन, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के समक्ष परिजनों द्वारा मृत बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके पहले 19 नवंबर को भी इस क्षेत्र में बाघ ने हमला किया था। दो घटनाओं के बाद मानव जीवन एवं बाघ की सुरक्षा के उद्देश्य से एक मादा बाघ शावक को रेस्क्यू कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बने बाड़े में रखने का निर्णय लिया गया है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news