राष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन के परिवहन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने कसी कमर
09-Dec-2020 10:33 PM
कोरोना वैक्सीन के परिवहन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने कसी कमर

रोहित वैद
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर
| राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट ने भारत की ओर से कोविड-19 महामारी के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है।

जीएमआर की ओर से संचालित हवाई अड्डा, जिसने पिछले कई महीनों में पीपीई किट की आपूर्ति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह अब कोविड-19 वैक्सीन के साथ तापमान नियंत्रित कार्गो को संभालने की तैयारी कर रहा है।

आईजीआई एयरपोर्ट अब कोरोनावायरस महामारी से निजात दिलाने के लिए पुणे और हैदराबाद स्थित दवा निमार्ताओं की ओर से तैयार की जा रही वैक्सीन के परिवहन में बड़ी भूमिका अदा करने वाला है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "इस महामारी के खिलाफ दूसरे चरण की लड़ाई के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। जैसे ही वैक्सीन लॉन्च होगी, उसकी हैंडलिंग और उसे वितरित करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एयरपोर्ट तैयार है।"

दरअसल जब वैक्सीन आमजन के टीकाकरण के लिए तैयार हो जाएगी, तब देश के विभिन्न हिस्सों में उसकी सप्लाई को लेकर बड़े स्तर पर उचित परिवहन की जरूरत होगी। इसके साथ ही वैक्सीन के भंडारण और वितरण के लिए मानव और भौतिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता भी पड़ेगी।

नतीजतन, दिल्ली हवाई अड्डे ने अपने संसाधनों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। इसने पूरे आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क के हितधारकों के साथ एक समन्वय सुविधा स्थापित की और यहां तक कि अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करके अभ्यास भी किया जा रहा है।

वर्तमान में हवाई अड्डे की सुविधाएं माल के परिवहन को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। इसके अलावा वैक्सीन को एक निर्धारित तापमान पर रखकर एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की जरूरत पड़ेगी और उसके लिहाज से भी एयरपोर्ट तैयार है।

सिर्फ दिल्ली या उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि दिल्ली का यह हवाई अड्डा लगभग 70 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए इन वैक्सीन के परिवहन में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अधिकारी इसे लेकर सजग हैं और कोविड-19 टीकों के कुशल और सुरक्षित संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम हवाई अड्डे से और आने वाले टीकों की आवाजाही के लिए एजेंसियों के साथ मिलकर प्रक्रियाएं शुरू कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "कार्गो टर्मिनल के चौबीसों घंटे परिचालन के लिए प्रावधान किए जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्बाध आपूर्ति और कुशल संचालन जैसी सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हों।"

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश के पहले चरण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब यह दूसरे चरण यानी वैक्सीन के परिवहन को लेकर भी एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए फिर से तैयार है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news