राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में पंच उपचुनावों के पांचवें चरण में 59.90 प्रतिशत मतदान
12-Dec-2020 9:08 AM
जम्मू-कश्मीर में पंच उपचुनावों के पांचवें चरण में 59.90 प्रतिशत मतदान

जम्मू, 12 दिसम्बर | जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए पंच और सरपंच उपचुनावों के पांचवें चरण में क्रमश: 59.90 प्रतिशत और 52.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) ने विवरण देते हुए बताया कि रिक्त चरण की सीटों के लिए उपचुनाव पांचवें चरण में 229 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए थे। कुल 42,504 मतदाताओं (22,140 पुरुष और 20,364 महिलाएं) में से 25,460 ने पांचवें चरण में मतदान किया।

शर्मा ने कहा कि पंच उपचुनावों के पांचवें चरण में जम्मू संभाग (डिविजन) में 77.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कश्मीर संभाग में 58.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इसी तरह सरपंच के लिए 125 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए पांचवें चरण के चुनाव में 52.43 प्रतिशत मतदान हुआ। एसईसी ने कहा कि 88,078 मतदाताओं में से (45,766 पुरुष और 42,312 महिलाएं) 46,179 ने अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू संभाग में 75.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कश्मीर संभाग में 42.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

एसईसी ने कहा कि जम्मू संभाग में, डोडा जिले में पंच-उप-चुनावों के लिए सबसे अधिक 90.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके बाद रियासी में 88.51 प्रतिशत और पुंछ में 84.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके साथ ही कश्मीर संभाग के बडगाम जिले में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद कुपवाड़ा में 66.82 प्रतिशत और बांदीपुरा में 64.91 प्रतिशत दर्ज किया गया।

एसईसी ने कहा कि सरपंच उपचुनावों में कश्मीर डिवीजन में कुपवाड़ा में सबसे अधिक 84.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। इसके बाद बांदीपुरा में 71.60 प्रतिशत और बडगाम में 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा जम्मू संभाग में सबसे अधिक 81.13 प्रतिशत मतदान जम्मू में दर्ज किया गया। इसके बाद पुंछ में 80.37 प्रतिशत और रियासी में 79.78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

एसईसी ने यह भी बताया कि सरपंच उपचुनाव के लिए 271 मतदान केंद्रों और पंच उपचुनाव के लिए 229 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news