राष्ट्रीय

किसानों को 'अलगाववादी' के रूप में पेश कर रही मीडिया : ब्रिटिश सांसद ढेसी
13-Dec-2020 1:50 PM
किसानों को 'अलगाववादी' के रूप में पेश कर रही मीडिया : ब्रिटिश सांसद ढेसी

चंडीगढ़, 13 दिसंबर | भारत में प्रदर्शनकारी किसानों के मुखर समर्थक रहे ब्रिटिश लेबर सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने किसानों को अलगाववादी या आतंकी के रूप में पेश कर गलत सूचना फैलाने के लिए मीडिया की आलोचना की है। ढेसी जिन्होंने पहले ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब को 35 अन्य सांसदों के साथ नई दिल्ली के साथ किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाने के लिए लिखा था, उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, "आपके अपशब्द और धमकियां मुझे सच बोलने से नहीं रोक सकती।"

ढेसी ने कहा, "कुछ मीडिया ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों को अलगाववादी या आतंकी के रूप में पेश कर गलत जानकारी देना शुरू कर दिया है।"

उन्होंने कहा कि आप अपने राष्ट्र और पेशे को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हेटर ट्रोल फैक्ट्री : आपकी गाली और धमकी मुझे सच बोलने से रोक नहीं पाएगी।"

उन्होंने मीडिया आउटलेट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को बदनाम करने के प्रयास किए थे।

ढेसी ने पिछले सप्ताह संसद में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से किसानों के विरोध पर टिप्पणी करने और उनके खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे बल प्रयोग को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री से वर्तमान गतिरोध के शीघ्र समाधान के बारे में चिंता व्यक्त करने के लिए कहा था।

एक प्रतिक्रिया में, जॉनसन, जिन्होंने सवाल को गलत सुन लिया और भारत-पाक विवाद समझ लिया, ने जवाब दिया, "हमारा विचार है कि निश्चित रूप से, भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है, इस बारे में हमारी गंभीर चिंताएं हैं, लेकिन ये पहले से महत्वपूर्ण मामले हैं और दोनों सरकारों को इसे हल करना है।"  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news