राष्ट्रीय

हैदराबाद में कार-ट्रक की टक्कर में 5 युवाओं की मौत
13-Dec-2020 1:51 PM
हैदराबाद में कार-ट्रक की टक्कर में 5 युवाओं की मौत

हैदराबाद, 13 दिसंबर  | हैदराबाद में रविवार को तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार 5 युवाओं में से चार की मौके पर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह दुर्घटना गाचीबवली के विप्रो पर घटी। कार सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ गई और ट्रक से जा टकराई।

टेक महिंद्रा में काम करने वाले सॉफ्टवेयर पेशेवर और उनके चार दोस्तों की सुबह करीब 3 बजे हुई दुर्घटना में मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, आईआईआईटी, हैदराबाद की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार गाउलिडोडी की तरफ जा रही थी और कार रेड सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ गई। इसी दौरान कोकापेट से आ रही और आईआईआईटी की ओर जा रहे एक टिप्पर वाहन ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर वाहन भी पलट गया और कार कई मीटर दूर तक घसीटती चली गई।

घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निकटवर्ती कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की कार से शवों को निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान के. संतोष (25), (टेक महिंद्रा कर्मचारी) चिन्ता मनोहर (23), (एनीमेशन कंपनी में कर्मचारी), कोल्लुरू पवन कुमार (24), पप्पू भारद्वाज (20) और नागीसेट्टी रोशन (23) के रूप में हुई है। वे सभी मधुपुर के मारुति मेन्स हॉस्पिटल में ठहरे थे।

गाचीबावली पुलिस ने धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने ट्रक मालिक और मृतक के रक्त के नमूने एकत्र किए, ताकि पता चल सके कि उन्होंने शराब पी रखी थी या नहीं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news