राष्ट्रीय

किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी-जेल ने दिया इस्तीफा
13-Dec-2020 8:00 PM
किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी-जेल ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़, 13 दिसंबर | देशभर में चल रहे किसान आंदोलनों को अपना समर्थन देने के लिए पंजाब के डीआईजी (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि वह पहले एक किसान हैं और बाद में पुलिस अफसर हैं। 56 वर्षीय जाखड़ को मई में जेल कर्मियों से हर महीने रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।

भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके जाखड़ ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, "मैं पहले एक किसान हूं और बाद में पुलिस अधिकारी हूं। आज मैं जिस भी पद पर हूं, वह केवल इसलिए, क्योंकि मेरे पिता ने खेतों में एक किसान के तौर पर काम किया है और मुझे पढ़ाया है। इसके चलते मैं खेतीबाड़ी के प्रति ऋणी हूं।"

उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी मां ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया है, ताकि वह दिल्ली में किसानों के साथ बैठ सके।

उन्होंने आगे कहा, "मैं जल्द ही दिल्ली जाने वाला हूं।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news