राष्ट्रीय

अमित शाह ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
19-Dec-2020 3:58 PM
अमित शाह ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 19 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा चुनावों से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे।

शाह ने हेलिकॉप्टर से मिदनापुर की यात्रा भी की, जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और जिले के दो मंदिरों में प्रार्थना भी की।

इस दौरान वह दोपहर के भोजन के लिए एक किसान के घर भी जाएंगे और इसके बाद वह मिदनापुर कॉलेज मैदान में एक मेगा सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।

शाह ने स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "मैं यहां खुदीराम बोस के निवास पर आकर खुश और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। ब्रिटिश साम्राज्यवादी ताकतों से लड़ते हुए 18 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। वह युवा आइकन थे। हमें बोस के मातृभूमि के प्रति उनके योगदान के बारे में सोचने और हमारे युवाओं के बीच इस विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता को तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकता को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि अमित शाह ऐसे वक्त पर यात्रा पर आए हैं, जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में विद्रोह बढ़ने के कारण कई असंतुष्ट विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट विभाग छोड़ चुके व पार्टी से इस्तीफा दे चुके सुवेन्दु अधिकारी और असंतुष्ट नेताओं का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकता है।

अधिकारी भी मिदनापुर पहुंच रहे हैं।

अधिकारी के करीबी अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, शाह की मेगा सार्वजनिक रैली के दौरान भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की सूची में कम से कम 10-12 बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। (आईएएनएस) 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news