राष्ट्रीय

नार्को टेरर: एनआईए की चार्जशीट में 6 पाकिस्तानियों के नाम
19-Dec-2020 4:03 PM
नार्को टेरर: एनआईए की चार्जशीट में 6 पाकिस्तानियों के नाम

नई दिल्ली, 19 दिसंबर | पिछले साल मई में गुजरात में पाकिस्तान से आए जहाज से 237 किलो मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट में 6 पाकिस्तानी नागरिकों और एक भारतीय को नामजद किया है। चार्जशीट में कराची निवासी सफदर अली, अलाही दाद अंगियारा, अजीम खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल गफूर और मोहम्मद मलाह और गुजरात में बेयट-द्वारकाके निवासी रामझन का नाम लिया है। ये सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

एनआईए ने बताया, "कच्छ के जखाउ पोर्ट के पास से पाकिस्तानी जहाज अल-मदीना से मादक पदार्थ बरामद किया गया था। मामले में जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों ने साजिश रचकर गुजरात में कुल 330 किलोग्राम नशीली दवाएं लाने की कोशिश की थी। इसे 21 मई, 2019 को भारतीय तटरक्षकों ने पकड़ लिया और नतीजतन लगभग 237 किलोग्राम मादक पदार्थ, कई आपत्तिजनक लेखों और पाकिस्तानी मुद्रा को जब्त किया था।"

केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इन लोगों के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में एनआईए स्पेशल कोर्ट में आपराधिक साजिश, गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की है। साथ ही एनआईए ने कहा है कि 9 फरार पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news