राष्ट्रीय

एआईएडीएमके विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 27 दिसंबर को शुरू करेगी
21-Dec-2020 7:50 PM
एआईएडीएमके विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 27 दिसंबर को शुरू करेगी

चेन्नई, 21 दिसंबर | तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) 27 दिसंबर को विधानसभा चुनाव-2021 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। पार्टी उस दिन यहां एक जनसभा करने जा रही है। एक संयुक्त बयान में, एआईएडीएमके के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि रैली 27 दिसंबर को सुबह आयोजित की जाएगी जहां सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी।

बयान के अनुसार, पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी रैली में हिस्सा लेंगे।

दोनों नेताओं ने कहा कि 27 दिसंबर की रैली में विधानसभा चुनाव-2021 का बिगुल फूंका जाएगा।

बता दें कि पलानीस्वामी ने 19 दिसंबर को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सलेम जिले के पेरियासोरगई के चेनराया पेरुमल मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र एडप्पाडी से की थी।

उधर डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन चुनाव प्रचार की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह से करेंगे, जबकि एमएनएम के संस्थापक कमल हासन पहले ही चुनाव प्रचार अभियान में उतर चुके हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news