राष्ट्रीय

आम श्रद्धालुओं के लिए पहले की तरह खुला महाबोधि मंदिर
21-Dec-2020 8:36 PM
आम श्रद्धालुओं के लिए पहले की तरह खुला महाबोधि मंदिर

गया, 21 दिसंबर | कोरोना काल के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर सोमवार को आम लोगों के लिए पहले की ही तरह खोल दिया गया है। अब मंदिर रोजाना सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेगा। महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजी ने सोमवार को कहा कि मंदिर रोजाना सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में पूजा तो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें वहां रुकने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर खोलने की गाइडलाइन भी तय की गई है।

उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर के निकट स्थित भगवान बुद्ध के 80 फीट के स्तूप को भी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले महाबोधि मंदिर को सुबह छह बजे से 10 बजे और अपराह्न् तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक के लिए खोला गया था, लेकिन यह वक्त श्रद्धालुओं को देखते हुए कम पड़ रहा था। श्रद्धालु आम दिनों की तरह मंदिर खोलने की मांग कर रहे थे।

दोरजी ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए मास्क व हैंड सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया है। बिना मास्क लगाए लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं को मंदिर में हर वक्त मास्क लगाए रहना होगा। दो गज की शारीरिक दूरी को बनाए रखना भी अनिवार्य है।

मान्यता है कि बोधगया में यहीं महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां प्रतिवर्ष देश-विदेश के लाखों बौद्ध धर्मावलंबी पहुंचते हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news