राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में 1,000 साल पुराने शिव मंदिर का होगा पुर्नोत्थान
21-Dec-2020 9:35 PM
महाराष्ट्र में 1,000 साल पुराने शिव मंदिर का होगा पुर्नोत्थान

ठाणे, 21 दिसम्बर | लगभग 10 शताब्दियों के बाद, महाराष्ट्र के अम्बरनाथ शहर में शिव मंदिर एक विशाल मेकओवर के लिए तैयार है, जहां पर भक्तों और पर्यटकों को कई विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। मुंबई से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर में शानदार पत्थर का मंदिर महाराष्ट्र का सबसे पुराने शिव मंदिर माना जाता है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मंदिरों में सुविधाओं के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को 43 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

ठाकरे ने परियोजना के बारे में कहा, "कई साल पहले जब मैंने मंदिर का दौरा किया था, तो मैंने देखा कि इसमें कई सुविधाओं का अभाव था। अब सुविधाओं को बढ़ाने का समय है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news