राष्ट्रीय

मोदी 25 दिसंबर को किसान सम्मान निधि से 18 हजार करोड़ स्थानांतरित करेंगे
23-Dec-2020 7:39 PM
मोदी 25 दिसंबर को किसान सम्मान निधि से 18 हजार करोड़ स्थानांतरित करेंगे

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर | केंद्र की ओर से हाल ही में लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। मोदी लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये का हस्तांतरण करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे राशि जारी करेंगे। यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब, बुधवार को 28वें दिन भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

यह पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7वीं किस्त होगी। किसानों के लिए एक प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना के तहत यह किस्त जारी की जाती हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पुष्टि की कि मोदी एक बटन दबाकर नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण करेंगे।

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री छह अलग-अलग राज्यों के किसानों से बातचीत करेंगे।

इस दौरान वह किसान कल्याण के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई पहल पर भी अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना पिछले साल फरवरी में शुरू की गई थी। यह एक केंद्रीय योजना है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 100 फीसदी फंड दिया जाता है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह दो हजार रुपये की तीन समान चार मासिक किस्तों में दिया जाता है। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जाती है।

इसके तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिनकी संयुक्त भूमि दो हेक्टेयर तक है। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह उन किसान परिवारों की पहचान करेंगे, जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं।

प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।

26 नवंबर के बाद से हजारों किसान क्रमश: दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा मार्गो पर सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से लगती सीमाओं पर आंदोलनरत हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news