राष्ट्रीय

बेंगलुरु 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार
25-Dec-2020 8:31 AM
बेंगलुरु 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार

बेंगलुरु, 25 दिसंबर | बेंगलुरु पुलिस ने दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे 3,300 नशीली गोलियां और 600 ग्राम एमडीएमए (मेथिलेंडिकॉक्सी-मेथैम्फेटामाइन) पाउडर बरामद किया है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स के अलावा पुलिस ने उनके पास से एक हाई-एंड कार भी जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान डोनचक्स ओकेके उर्फ टैम (39) और सेलेस्टीन अनुगवा उर्फ ओमा (40) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कुछ सालों से बेंगलुरु में रह रहे थे और उन्होंने अभी तक अपना लीगल पासपोर्ट और वीजा पेश नहीं किया है। पुलिस ने कहा, दोनों ने कहा कि उनके पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई है और वे अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं।

बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस जोड़ी को शहर के बायप्पनहल्ली में बागमाने टेक पार्क के पीछे सड़क किनारे चाय के स्टॉल पर इस मादक पदार्थ को बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news