राष्ट्रीय

बैंक धोखाधड़ी मामले में हरियाणा में 14 जगह सीबीआई के छापे
29-Dec-2020 9:09 PM
बैंक धोखाधड़ी मामले में हरियाणा में 14 जगह सीबीआई के छापे

नई दिल्ली, 29 दिसंबर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने हरियाणा स्थित ऋचा इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ इंडियन ओवरसीज बैंक को 236.7 करोड़ रुपये का धोखा देने के मामले में केस दर्ज किया है और इस सिलसिले में 14 स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने ऋचा इंडस्ट्रीज सहित अभियुक्तों के कार्यालय और आवासीय परिसर में 14 स्थानों पर तलाशी ली और कई गुप्त दस्तावेजों को जब्त किया।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने बैंक के फंड का डायवर्सन, गलत दस्तावेज देकर बैंक को धोखा दिया।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news