राष्ट्रीय

आंध्र में महिला कोरोना की नई किस्म से संक्रमित
29-Dec-2020 10:07 PM
आंध्र में महिला कोरोना की नई किस्म से संक्रमित

अमरावती, 29 दिसंबर | आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में ब्रिटेन से लौटी एक महिला को कोरोनावायरस की नई किस्म से संक्रमित पाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। हालांकि, महिला के साथ लौटे बेटे को कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया है।

आंध्र के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त कटामनेनी भास्कर ने बताया कि राज्य में ब्रिटेन में पाए कोरोनावायरस के नए प्रकार के अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

उन्होंने जनता से घबराने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की, क्योंकि सरकार द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश लौटे 1,423 में से 1,406 लोगों का पता लगाया जा चुका है, जबकि 17 लोगों की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा, "सभी 1,406 व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी व्यक्तियों के 6,364 प्राथमिक संपर्को का भी टेस्ट कराया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुल मिलाकर कोरोनावायरस से 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी के सैंपलों को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी), हैदराबाद में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया। राजामुंदरी से संबंध रखने वाली महिला में कोरोना के नया प्रकार पाया गया। अधिकारी ने कहा कि शेष 23 सैंपलों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news