राष्ट्रीय

दिल्ली समेत कई शहरों में रात का कर्फ्यू, घर पर मनाएं नया साल
31-Dec-2020 2:02 PM
दिल्ली समेत कई शहरों में रात का कर्फ्यू, घर पर मनाएं नया साल

दिल्ली में कोरोना महामारी के मद्देनजर आज रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा. मुंबई में भी इसी तरह का आदेश लागू किया गया है.

    डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी​ का लिखा-

नए साल का जश्न मनाने के लिए बाजार, होटल, मॉल और अन्य जगहों पर जाने वाले दिल्ली वासियों को अब 11 बजे से पहले घर लौटना होगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक यह कार्रवाई कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई है.

ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन दिल्ली को प्रभावित न कर सके, इसके मद्देनजर भी रात का यह कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि इस दौरान अंतरराज्यीय आवाजाही प्रभावित नहीं होगी. दूसरे राज्यों से गाड़ियां दिल्ली में आ जा सकेंगी.

इस फैसले को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बाकायदा एक आधिकारिक आदेश भी जारी किया है. अथॉरिटी ने अपने आदेश में कहा, "नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आदेश जारी किया गया है. भीड़ बढ़ने से कोरोना वायरस संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा है." आदेश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ जमा नहीं हो सकती. दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नए साल के जश्न की इजाजत नहीं होगी.

अन्य राज्यों में सख्ती

आर्थिक राजधानी मुंबई में पुलिस लोगों से सोशल मीडिया के जरिए नए साल के जश्न को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर रही है. मुंबई पुलिस लोगों से बाहर ना जाकर घर पर ही रहने को कह रही है. मुंबई में भी दिल्ली की तरह रात का कर्फ्यू लगाया है. महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले ही लॉकडाउन को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया था. राज्य सरकार ने लोगों से सादगी के साथ नए साल के स्वागत की अपील की है. साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह निगरानी के लिए ड्रोन इस्तेमाल करेगी.


उधर, बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि गुरुवार दोपहर से ही भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है. कर्नाटक में भी रात का कर्फ्यू लगाया गया है और वहां सड़क पर नए साल के जश्न को लेकर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है. कर्नाटक सरकार के आदेश के मुताबिक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है.

देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय गोवा में भी घरेलू पर्यटक पहुंच रहे हैं लेकिन राज्य सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है.

चेन्नई में भी भीड़ पर पाबंदी लगाई गई है, खासकर समंदर के किनारे और सड़कों पर लोगों के जमा होने पर रोक है. चेन्नई में होटल और बार को आज रात 10 बजे तक बंद करने देने का आदेश है. पश्चिम बंगाल में भी राज्य सरकार ने लोगों से सादगी के साथ नए साल के स्वागत की अपील की है. राज्य सरकार ने कहा है कि "कर्फ्यू जैसे कदम की जरूरत नहीं है लेकिन नए साल के जश्न के पर सतर्कता बरतने की जरूरत है."

चंडीगढ़ में रात का कर्फ्यू नहीं लगेगा और रेस्तरां और होटलों को तय समय के मुताबिक बंद कर दिया जाएगा जबकि पंजाब में रात का कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात को रहेगा और वह 1 जनवरी 2021 की सुबह हटा लिया जाएगा. सोमवार को ही केंद्र सरकार ने राज्यों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए साल के जश्न के दौरान खास एहतियात बरतने और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा था.

दिल्ली में घट रहे हैं मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस के 677 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक दिल्ली में 6,24,795 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 6 लाख 8 हजार से अधिक स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 10,523 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी भी 5,838 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक लोगों को वैक्सीन देने के लिए इंतजाम किया जा रहा है. तीन तरह के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी. इनमें सबसे पहले हैं स्वास्थ्यकर्मी, अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और उसके बाद ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है या उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन और उसके रखने के बारे में कहा है कि दिल्ली सरकार के पास 74 लाख खुराक रखने की क्षमता है. उनके मुताबिक दिल्ली में ऐसे लगभग 51 लाख लोग है जिनको प्राथमिकता से वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए 1 करोड़ 2 लाख खुराक की जरूरत होगी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news