राष्ट्रीय

यूपी की 72 जेलों में तैनात किए गए पीएसी के जवान
01-Jan-2021 2:07 PM
यूपी की 72 जेलों में तैनात किए गए पीएसी के जवान

लखनऊ, 1 जनवरी| उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने जेल वार्डर के रिक्त पदों भरने के लिए प्रतिनियुक्ति पर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के 823 जवानों को तैनात किया है। राज्य की 72 जेलों में पीएसी के ये जवान 2 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। जेल के डीजी आनंद कुमार ने कहा कि राज्य में 4,600 जेल वार्डरों की कमी है। इन रिक्त पदों को भरने और नई भर्तियों को प्रशिक्षण देने की पूरी प्रक्रिया में 2 साल लगेंगे। साथ ही सरकार ने 3,638 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आनंद कुमार ने कहा, "हम पीएसी जवानों को जेलों में तैनात करने से पहले उन्हें उचित प्रशिक्षण देंगे।"

डीजी ने कहा कि जेल विभाग में प्रतिनियुक्ति के लिए चुने गए सभी जवानों से उनकी इच्छा पूछी गई थी और जेल वार्डर के काम के बारे में भी जानकारी दी गई थी।

अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर के 3,638 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और पात्रों की जल्द ही भर्ती की जाएगी। जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य की जेलों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "राज्य की जेलों में कम से कम 271 जैमर और 2,800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अपराधियों द्वारा फोन का इस्तेमाल करने और जेलों के अंदर से अन्य नापाक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रोका जा सके।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news