राष्ट्रीय

सोनू सूद पर बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी ने लगाए गंभीर आरोप
13-Jan-2021 8:44 AM
सोनू सूद पर बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी ने लगाए गंभीर आरोप

photo credit sonu sood facebook page

मुंबई बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अवैध निर्माण करने के आदी हैं. बीएमसी ने हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि सोनू सूद पहले दो दफा अवैध निर्माण तोड़े जाने के बावजूद जुहू के इलाके में अपना अवैध निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं.

बीएमसी ने यह हलफनामा सोनू सूद की ओर से पिछले हफ्ते दायर एक याचिका के जवाब में दिया है. सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. बीएमसी की ओर से यह नोटिस पिछले साल अक्टूबर में उन्हें दी गई थी.

निचली अदालत ने बीते दिसंबर के महीने में बीएमसी के नोटिस को चुनौती देने वाले मुकदमे को खारिज कर दिया था.

नोटिस में बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि सूद रिहायशी इलाके में छह मंजिले ‘शक्ति सागर’ इमारत को एक कमर्शियल होटल में तब्दील कर रहे हैं.

हलफनामे में बीएमसी ने कहा है,"याचिकाकर्ता अवैध निर्माण करने का आदतन अपराधी है और वो अनधिकृत तरीके से कमर्शियल निर्माण कार्य में लगे हुए है. उसने एक बार फिर से ध्वस्त की गई इमारत पर निर्माण कार्य शुरू किया है ताकि उसमें बिना लाइसेंस विभाग से मंजूरी लिए बिना ग़ैर-क़ानूनी तरीके से होटल बना सके." (बीबीसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news