राष्ट्रीय

12 लाख घरों में लगे स्मार्ट मीटर हटाए जाएं
28-Jan-2021 8:07 AM
12 लाख घरों में लगे स्मार्ट मीटर हटाए जाएं

लखनऊ, 27 जनवरी | उत्तर प्रदेश में लगे 12 लाख स्मार्ट मीटर हटाने की मांग अब तेज होने लगी है। बुधवार को विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर स्मार्ट मीटर हटवाने की मांग की है। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बिना यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट के पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए गए। जबकि मानकों के मुताबिक बिना यूएटी के मीटर लगवाए नहीं जा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान परिषद अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर में तमाम शिकायतें मिलने और एसटीएफ की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी किसी दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिषद ने मांग उठाई कि 12 लाख स्मार्ट मीटर की जगह पर क्वालिटी बेस मीटर लगाए जाएं। मुलाकात के दौरान ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एसटीएफ की जांच रिपोर्ट का भी परीक्षण चल रहा है।

हाल ही में 73 स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत की गई। जिसमें से 9 स्मार्ट मीटर तेज चलते पाए गए। वहीं एक मीटर भार जंपिंग में पाया गया। यानि 10 स्मार्ट मीटर गड़बड़ पाए गए। यानि करीब 13 प्रतिशत मीटर तेज चलते पाए गए। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर मामला है। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर लिए गए फीडबैक में भी 70 से 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने निगेटिव फीडबैक दिया है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news