खेल

खेल शारीरिक व मानसिक विकास में अहम-साहू, अभा रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरु
15-Mar-2021 4:46 PM
खेल शारीरिक व मानसिक विकास में अहम-साहू, अभा रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरु

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। स्टेट हाई स्कूल मैदान में यूनिटी क्लब एंड कैडेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पार्षद विनय झा, पूर्व पार्षद प्रज्ञा गुप्ता उपस्थित थे। प्रतियोगिता का पहला मैच लक्ष्य इलेवन विरूद्ध राफेल इलेवन के बीच खेला गया।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि  खेल सर्वांगीण विकास करते शारीरिक एवं मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। क्रिकेट ही नहीं, बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है। साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है।

अध्यक्षता करते राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष श्री वासनिक ने कहा कि क्रिकेट सभी का बहुत पसंदीदा और प्रसिद्ध खेल है। इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और ये बहुत रोचक तथा असंभवनाओं से भरा हुआ खेल है। इसकी कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं है कि कौन सी टीम जीत जाएगी। अंतिम समय में कोई भी टीम जीत सकती है, इसी कारण यह खेल और भी ज्यादा रोमांचक हो जाता है, जो सभी लोगों का उत्साह बढ़ाने का कार्य करता है। लोगों की अपनी पसंदीदा टीम होती है, जिसे वो जीतते देखना चाहते हैं और लोग मैच तब तक देखते है, जब तक कि खेल खत्म न हो जाए और उन्हें कोई परिणाम प्राप्त न हो हो जाए।

अति विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर ने कहा कि युवा इस खेल से बहुत प्रभावित रहते हैं और लगभग हर कोई एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है। क्रिकेट भले ही भारत का खेल न रहा हो, लेकिन फिर भी इसे आज हमारे देश में पूरी खुशी और उत्साह से खेला जाता है। पार्षद विनय झा एवं पूर्व पार्षद प्रज्ञा गुप्ता ने भी इस दौरान अपना संबोधन दिया।

इस अवसर पर दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योग नृत्य की भी प्रस्तुति दी गयी। जिसको अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा सराहा गया। मैन ऑफ द मैच और बेस्ट दर्शक का पुरस्कार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति के अमित चंद्रवंशी, राहुल देवांगन अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news