राजनांदगांव

युगांतर में बसंत पंचमी आयोजन की तैयारी
02-Feb-2022 4:46 PM
युगांतर में बसंत पंचमी आयोजन की तैयारी

राजनांदगांव, 2 फरवरी । युगांतर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी आयोजन की तैयारी को लेकर विद्यालय के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने आवश्यक बैठक ली। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नए एडमिशन के संबंध में शिक्षकों से विस्तार से चर्चा हुई। ज्ञात हो कि युगांतर अपनी स्थापना का रजत जयंती मना रहा है।  इस वर्ष विद्यालय में बसंत पंचमी से नए एडमिशन की शुरूआत, माता सरस्वती व गणेशजी की नूतन प्रतिमा का अनावरण तथा नए डायरेक्टर चैंबर का उद्घाटन विकास उपाध्याय विधायक पश्चिम रायपुर तथा संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन के मुख्य आतिथ्य में होगा।

विद्यालय के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी कार्य शैली दूसरों से अलग और अनुपम होनी चाहिए। हमें अपनी गुणवत्ता के आधार पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बसन्त पंचमी के शुभ मुहूर्त के दिन एडमिशन लेने पर नर्सरी से कक्षा केजी टू में प्रवेश शुल्क में 5500 रुपए तथा कक्षा पहली से बारहवी तक की कक्षाओं में एडमिशन लेने पर प्रवेश शुल्क में 8000 रुपए तक छूट देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अक्षर ज्ञान आरंभ करने के लिए स्लेट और कलम की पूजा की जाएगी।

उन्होंने 1 से 5 फरवरी के बीच एडमिशन के लिए विजिट करने वाले पालकों को 31 मार्च तक शुल्क में रियायत देने की घोषणा की। इस छूट का लाभ प्लेय ग्रुप के विद्यार्थी ले सकेंगे।
उन्होंने शिक्षकों से वाट्सएप में पालकों को आमंत्रित करने राइट अप तैयार करने कहा। इस राइट अप में उन्होंने विद्यालय द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं का जिक्र करने को कहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के संबंध में, हास्टल के संबंध में, विद्यालय परिसर में जो विशेष सुविधाएं प्रदान की गई है। वह हमारे स्कूल की अलग पहचान है। इस आयोजन की प्रभारी विज्ञान की विभागाध्यक्ष नीता रायचा को बनाया गया है। नीता रायचा ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news