बलौदा बाजार

जनचौपाल में मिले 50 आवेदन, दिव्यांगो को बांटे सहायक उपकरण
09-Feb-2022 3:16 PM
जनचौपाल में मिले 50 आवेदन, दिव्यांगो को बांटे सहायक उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 फरवरी। 
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिलें में नयी व्यवस्था के साथ जनचौपाल का आयोजन तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में किया गया। जिसके तहत कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए। उनमे से 7 आवेदनों का निराकरण तत्काल कर दी गयी है। जन चौपाल के विकेन्द्रीकरण से लोगों को जिला मुख्यालय तक आने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है। शिकायत शाखा के प्रभारी महेश राजपूत ने बताया कि आज अनुविभाग भाटापारा में 21, सिमगा में 2, कसडोल में 4, बिलाईगढ़ में 13 एवं तहसील लवन में  2, पलारी में 8 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से भाटापारा के 1, बिलाईगढ़ में 3, पलारी में 3 कुल 7 आवेदन का निराकरण मौके पर कर दी गयी है। इसके साथ ही जनचौपाल के दौरान बिलाईगढ़ में 2 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका और एक को भवन अनुज्ञा पत्र, लवन में 4 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है। ऋण पुस्तिका वितरण में बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम छपेरी के पूर्णिमा ने जन चौपाल में ही ऋण पुस्तिका मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

कलेक्टर ने व्हील चेयर सहित अन्य उपकरणों का किया वितरण
कलेक्टर डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार 4 व्हील चेयर, एक श्रवण यंत्र एवं एक को बैशाखी प्रदान किया गया। इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2021 में कक्षा दसवीं एंव बारहवी के दिव्यांग श्रेणी को छात्रों को सर्वोच्च अंक अर्जित करने पर क्षितिज अपार संभावना योजनांतर्गत क्रमश: 2 हजार रूपये, एवं 5 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसुन्द्रा पलारी के कु. मीनाक्षी साहू एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटौद के इंदेश्वरी पटेल को पुरस्कृत किया गया है।

बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोनपुरी के विकास गर्ग, ग्राम मेड़ के रूपा, ग्राम मरदा के जयप्रकाश बंजारे, ग्राम लाहोद के प्रियांशु पटेल को व्हील चेयर प्रदान किया गया। इसी तरह सिमगा नगर के रहने वाले 14 वर्षीय छात्र प्रदीप सोनकर को श्रवण यंत्र एवं पनगांव निवासी नवीन बघेल को बैशाखी प्रदान किया गया। सामग्री मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने हितग्राहियों सहित उनके परिवारजनों से बातचीत कर उनका जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news