राजनांदगांव

युगांतर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिक्षिका ने खोला मोर्चा
05-May-2022 12:24 PM
युगांतर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिक्षिका ने खोला मोर्चा

वेतन न देने का आरोप, मानहानि का ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
युगांतर पब्लिक स्कूल प्रबंधन की खामियां अब परत-दर-परत खुल रही है।  दो दिन पहले युगांतर ग्रुप चेयरमेन सुशील कोठारी के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब संस्थान के भीतर की कमजोरियां खुलकर सामने आ रही है। एक शिक्षिका ने संस्थान के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते वेतन का भुगतान नहीं करने को लेकर प्रबंधन को घेरा है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रबंधन के रवैये के चलते वह काफी प्रताडि़त है। सपना ठाकुर नामक शिक्षिका ने मीडिया के समक्ष संस्थान की कारगुजारियों को सामने रखा। जिसमें उसने बताया कि वह संस्थान में बतौर शिक्षिका अध्यापन करा चुकी है। नियमानुसार संस्थान को नौकरी छोडऩे संबंधी जानकारी तीन माह पूर्व देने के बावजूद उसके वेतन को रोक दिया गया है। जिसके चलते वह काफी परेशान है।

शिक्षिका ठाकुर का कहना है कि वह काफी समय से वेतन और अनुभव पत्र को लेकर प्रबंधन से मांग कर रही है, लेकिन उसकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। शिक्षिका सपना ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पहले सेटलमेंट कर शिक्षिका के हक की राशि अदा करने के पक्ष में नहीं था। शिक्षिका को लगातार स्कूल में अपमान भी सहना पड़ा है। कुछ दिन पूर्व शिक्षिका ने अपने मोबाइल पर स्टेटस रखकर अपनी पीड़ा लोगों के सामने रखी, तब स्कूल प्रबंधन सेटलमेंट के लिए तैयार हो गया। शिक्षिका से वेतन दिए जाने के एवज में प्रबंधन ने आभार जताने की शर्त रखी, तब शिक्षिका ने कहा कि अपने हक के पैसे को लेने वह आभार जताना जरूरी नहीं समझती। इसी बात से प्रबंधन  नाराज हो गया और शिक्षिका के वाजिब मांग को नजर अंदाज किया। इस बीच शिक्षिका ने प्रबंधन पर पुलिस के जरिये दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। जिसमें कुछ दिन पहले बिना वजह कोतवाली थाने की एक महिला आरक्षक घर पहुंच गई और उसे थाना चलने कहा।

शिक्षिका का कहना है कि युगांतर पब्लिक स्कूल का मैनेजमेंट बेहद ही सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। बिना वजह उसके वेतन को जारी नहीं किया जा रहा है। स्कूल के चेयरमेन सुरेश अग्रवाल, उप प्राचार्य नीता रायचा और एकेडमी हेड पी.वासुदेव राव के कार्यशैली को लेकर भी शिक्षिका ने सवाल उठाए हैं। शिक्षिका ने प्रबंधन के रवैये को लेकर मानहानि दावा करने की घोषणा की है। 10 साल तक वह शिक्षिका रहते प्रबंधन को सेवाएं दी, लेकिन बदले में उसे अपमानित किया गया। गौरतलब है कि युगांतर पब्लिक स्कूल के मौजूदा डायरेक्टरों में काफी अनबन चल रहा है। वर्तमान चेयरमेन सुरेश अग्रवाल और कुछ डायरेक्टरों के कामकाज को लेकर स्कूल मैनेजमेंट में मतभेद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news