राजनांदगांव

आदतन शराबी पिता की विवाद के बाद हत्या, पुत्र गिरफ्तार
05-May-2022 2:39 PM
आदतन शराबी पिता की विवाद के बाद हत्या, पुत्र गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
मोहला इलाके में एक युवक को पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोज पारिवारिक कलह से तंग होकर आरोपी युवक ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना 3 मई की रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहला क्षेत्रके परसुटोला गांव के मनोहर चनापे आए दिन शराब पीकर घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करता था। रोजाना वाद-विवाद करने से घर में अशांति फैल गई थी। तीन मई की दोपहर को खाना खाने के दौरान मृतक का अपने पुत्र ज्ञानिक चनापे से विवाद हो गया।  इस दौरान मृतक नशे में धुत्त था। पुत्र से झंझट करते हुए अश्लील गालियां देने लगा। उस दौरान पुत्र ज्ञानिक चनापे की पत्नी और बच्चे भी खड़े थे। पिता के इस बर्ताव से तंग आकर पुत्र ने हाथ-मुक्का और लात चलाते हुए डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 64 वर्षीय मनोहर चनापे की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गर्ई। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक कमलेश बंजारे के नेतृत्व में सउनि ऋषभ ठाकुर, दिलीप धु्रर्वे, प्र.आर. गौतम भुआर्य, आरक्षक पलेश्वर सिदार, हमिद यादव, भरत मंडावी, शत्रुघन कोवाची का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news