राजनांदगांव

पहले प्रशाासनिक दौरे में आईजी पहुंचे मानपुर
06-May-2022 12:47 PM
पहले प्रशाासनिक दौरे में आईजी पहुंचे मानपुर

दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा ने अफसरों के साथ की बैठक, नक्सल मोर्चे और कानून व्यवस्था पुख्ता बनाने पर दी जोर

राजनांदगांव, 6 मई। दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा ने गुरुवार को पहले प्रशासनिक दौरे पर वनांचल क्षेत्र मानपुर में पहुंचकर अफसरों की बैठक लेकर नक्सल मोर्चे और कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने पर जोर दिया। इससे पूर्व आईजी मीणा के प्रथम प्रवास के दौरान राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। एसपी संतोष सिंह द्वारा आईजी मीणा को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात एसपी कार्यालय के सभागार में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली।

बैठक में आईजी श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित वर्तमान जिला राजनंादगांव का विभाजन उपरांत उक्त जिलों में पुलिस एवं सामान्य प्रशासन विभाग से शासन द्वारा एक-एक अधिकारी को ओएसडी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नए ओएसडी अंकिता शर्ता एवं जिला मानपुर-मोहला-अं. चौकी के नए ओएसडी येदुवल्ली अक्षय कुमार से समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग करने व नए जिले की स्थापना के लिए सक्रिय सहयोग करने कहा। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम संबंधित नवीन जिले में लॉजिस्टिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्य में राजपत्रित अधिकारीगण एवं नवीन जिले के थाना, चौकी प्रभारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा। उन्होंने कानून व्यवस्था व अपराधों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही कानून व्यवस्था, वीआईपी ड्यूटी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने कहा। बैठक में एसपी संतोष सिंह, एएसपी डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, एएसपी सुरेशा चौबे, एएसपी यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र गुप्ता व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

आईजी मीणा ने वनांचल का किया निरीक्षण
आईजी श्री मीणा के मानपुर प्रथम प्रवास पर ओएसडी येदुवल्ली अक्षय कुमार ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। श्री मीणा ने मानपुर के मीटिंग हॉल में मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी संतोष सिंह एवं ओएसडी येदुवल्ली अक्षय कुमार शामिल थे। नए जिले की स्थापना के लिए लॉजिस्टिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चलाने कहा। साथ ही नक्सल गतिविधि के संबंध में सूचना संकलन एवं नक्सल आपरेशन तेज करने कहा। वहीं नक्सल आपरेशन के लिए समय-समय पर वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा दिए गए निर्देशेां का पालन करने निर्देशित किया। बैठक में एएसपी पुपलेश कुमार, एसडीओपी अं.चौकी अर्जुन कुर्रे, एसडीओपी मानपुर हरिश पाटिल एवं अनुविभाग के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शामिल थे। बैठक पश्चात आईजी श्री मीणा ने थााना मदनवाड़ा, सीतागांव एवं कोहका का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news