राजनांदगांव

मजदूरों को बोरे बासी की नहीं रोजगार की जरूरत- गीता
11-May-2022 5:31 PM
मजदूरों को बोरे बासी की नहीं रोजगार की जरूरत- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से पूरे प्रदेश में अव्यवस्था फैली हुई है। तमाम प्रकार की घोषणा कर छलपूर्वक सत्ता तो हथिया लिया, पर यह सरकार और अब ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी। वक्त आने पर जनता इसे सबक जरूर सिखाएगी, यह बातें राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कही।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को बोरे बासी खिलाकर कांग्रेस सरकार अपना राजनीतिक प्रसिद्धि करना चाह रही है, पर श्रमिकों का सम्मान तब होगा जब सरकार उनको आत्मनिर्भर बनाएगी एवं रोजगार का अवसर प्रदान करेगी। राज्य सरकार लाखों गरीब जनता की आवास के लिए  राशि प्रदान नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता ने कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाने और चहुंमुखी विकास के लिए चुना है। लोगों को छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, परंपरा को बताने, याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है।

गीता साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार यह स्थिति बनी, जब पूरे प्रदेश में रोजगार गारंटी के काम मजदूर दिवस के दिन अधिकांश जगहों पर बंद रही और मजदूरों को काम नहीं मिला। भूपेश बघेल केवल नौटंकी करने वाली सरकार है। उन्हें न तो प्रदेश के विकास की चिंता है और न ही यहां के मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों की। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिनके कार्यकाल में मजदूर दिवस पर मजदूरों के हाथ में काम नहीं, बल्कि सोफा में बैठकर बासी खाने का दिखावा कर मजदूरों का अपमान किया। इधर मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर है। छत्तीसगढ़ के मजदूरों को काम नहीं मिलने से रोजी रोटी की चिंता है। इस ओर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। घोषणा पत्र के अनुसार सरकार तत्काल उनकी मांग को पूरा करें। मनरेगा कार्य को गांव में गति प्रदान कर मजदूरों को काम दे, नाटक और नौटंकी कर अपनी नाकामयाबी को न छिपाये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news