राजनांदगांव

युकां चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
12-May-2022 1:02 PM
युकां चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

आज से माहभर सदस्यता अभियाान और फिर होगा मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
युवक कांग्रेस चुनाव के लिए जिले के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। युकां चुनाव में अपने करीबियों को जीत दिलाने के लिए कई नेता आमने-सामने आ गए हैं। आज से युवक कांग्रेस चुनाव का आगाज हो गया है। करीब माहभर सदस्यता अभियान के बाद युवक कांग्रेस के एप से वोट कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चुनाव कर सकते हैं। जिले में युवक कांग्रेस चुनाव के लिए अलग-अलग स्तर पर उम्मीदवार कूद पड़े हैं। जिला और विधानसभावार अध्यक्षों का निर्वाचन होगा। वहीं महासचिव के लिए भी अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं। इस बीच दिग्गज नेताओं में नवाज खान, जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, निखिल द्विवेदी अपने समर्थकों को जीत का सेहरा बांधने आतुर दिख रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन के जरिये हो रहे सदस्यता अभियान के लिए कई तरह के तकनीकी नियम तय किए गए हैं। मसलन चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों को एक वीडियो पोस्ट करना पड़ेगा। फिर एप के माध्यम से पंजीकृत सदस्य मतदान करेंगे। उधर  युवक कांग्रेस चुनाव में पर्दे के पीछे दिग्गजों का दिमाग भी काम कर रहा है। सियासी दांव-पेंच के जरिये अपने समर्थकों को अध्यक्ष, महासचिव पद पर काबिज करने होड़ मची हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 4 पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष का पद शामिल है। प्रदेश महासचिव के लिए जिले से करीब दर्जनभर दावेदार चुनावी मैदानी में है। वहीं

राजनांदगांव शहर अध्यक्ष के लिए 30 लोगों ने नामांकन जमा किया है। महीनेभर चलने वाले इस चुनाव में नए चेहरे युवक कांग्रेस के नींव को मजबूत करेंगे। राजनीतिक रूप से कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाया है। बताया जा रहा है कि नवाज खान, जीतू मुदलियार और निखिल द्विवेदी कुछ नेताओं के साथ साझा रूप से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। चर्चा है कि नवाज खान और कुलबीर छाबड़ा आपसी सहमति से कादिर सोलंकी के लिए राजनांदगांव शहर अध्यक्ष के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं जितेन्द्र मुदलियार गुरमेज मखिजा को शहर अध्यक्ष तथा चेतन भानुशाली को महासचिव पद के लिए समर्थन कर रहे हैं। निखिल द्विवेदी और महापौर हेमा देशमुख के बीच समझौते की चर्चा है। पार्षद ऋषि शास्त्री शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मैदान पर हैं और महासचिव के लिए मानव देशमुख किस्मत आजमा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news