रायपुर

रोजगार गारंटी से जिस तालाब का गहरीकरण, उसी में अवैध खनन
11-Jun-2022 2:46 PM
रोजगार गारंटी से जिस तालाब का गहरीकरण, उसी में अवैध खनन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 11 जून।
ग्राम पंचायत जामगांव में मुरूम की खुदाई जोरों पर है। पंचायत द्वारा तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया है,  लेकिन जिस तालाब को गहरीकरण के नाम से मुरूम निकालने हेतु प्रस्ताव दिया गया है, वहां रोजगार गारंटी के नाम से सरपंच द्वारा लाखों खर्च कर गहरीकरण का कार्य किया जा चुका है। लेकिन फिर उसी जगह को तालाब गहरीकरण के नाम से मुरूम माफिया को प्रस्ताव देकर मुरूम की खुदाई करा रहे हैं।

ज्ञात हो कि मुरूम माफिया द्वारा उक्त तालाब में 15 से 20 फीट की गहराई तक मुरूम निकाल रहा है, जो बरसात में पानी भरने से दुर्घटना हो सकती है। मामले में एसडीएम निर्भय साहू का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे। वहीं सरपंच रेखा शेष नारायण सिन्हा का कहना है कि पंचायत द्वारा तालाब गहरीकरण के नाम से प्रस्ताव दिया गया है, वहां तालाब बनाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news