रायपुर

10वीं की टापर ने कहा बनना चाहती हूं आईएएस अधिकारी
11-Jun-2022 4:22 PM
10वीं की टापर ने कहा बनना चाहती हूं आईएएस अधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बगल में तुम्हारी जगह होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  11  जून । 
सीएम भूपेश बघेल का बच्चों के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं। आज पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में इसकी एक और झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री 10वीं कक्षा की टापर साक्षी सिंह कुशवाहा से बात करे थे।

मुख्यमंत्री ने साक्षी से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है, इस पर साक्षी ने जवाब दिया कि वो बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छात्रा के जवाब से खुश होकर हंसे और लोगों से साक्षी के लिए तालियां भी बजवाईं। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बैठे आईएएस अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम आईएएस बनी तो मेरे बगल में तुम्हारे लिए भी जगह होगी। मुख्यमंत्री की इस बात से छात्रा साक्षी के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news