रायपुर

सिंधु पैलेस में योगाभ्यास
11-Jun-2022 6:07 PM
सिंधु पैलेस में योगाभ्यास

रायपुर, 11 जून। योग का जीवन में इसकी महत्ता को लेकर इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए, यहां सिंधु पैलेस में प्रतिदिन योग अभ्यास किया जाता है। योग की शिक्षा योग गुरू गिरीश आहूजा जी नियमित दे रहे है। इसी सुखद अनुभव को लोगों के साथ साझा करने के लिए वशिष्ठ योग की टीम ने हाल ही मे लालपूर , कुसुम विला , श्रृष्टि गार्डन, बडते क़दम आनंद वृद्धाश्रम  , श्रेष्ठा प्लाजो ऐवम गोल्डन स्काई मे  कैम्पस रखा गया।

योग गुरू गिरीश आहूजा ने बताया कि योग ऐसी साधना है जो हीलिंग एवं प्राणिक ऊर्जा को बढ़ाती है और आपको रखे स्ट्रेस फ्री रखती है। योग गुरु धीरज, वशिष्ठ योग फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक है । प्राचीन सनातन योग को वास्तविक स्वरूप में प्रकट करने के लिए उन्होंने हाल ही में योगबली नाम से एक राष्ट्रीय मुहिम की शुरुआत की है । धीरज गुरूजी न सिर्फ़ योग की बारीकियों, एवं योग संबंधित भ्रांतियों, आधुनिक मिलावटी योग के शरीर पर प्रभाव से अवगत कराते है। स्थिरम सुखम आसन जी हाँ, इसी सिद्धांत पर आधारित है, वशिष्ठ योग। एक ऐसी पद्धति है जिसे नियमित करते ही रहने से हमारे शरीर में सूक्ष्म परिवर्तन होते हैं। आने वाली 20 एवं 21जून 2022 को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग गुरु धीरज का रायपुर आगमन हो रहा है । आप सभी योग प्रेमियों से निवेदन है इस गुरु सानिध्य का लाभ उठाते हुए उनके साथ योग करने का लाभ उठाए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news