रायपुर

सोशल मीडिया बनेगा सडक़ सुरक्षा जागरुकता के लिए हथियार
12-Jun-2022 5:22 PM
 सोशल मीडिया बनेगा सडक़ सुरक्षा जागरुकता के लिए हथियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। जनमानस में सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने और सडक़ हादसों को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग लगातार अनेक नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘सडक़ सुरक्षा मितान’ एवं यू-ट्यूब व ट्वीटर पर ‘रोड सेफ्टी सीजी’ के नाम से अकांउट बनाया गया है। इस पर सडक़ सुरक्षा को लेकर बनी अंतर्विभागीय लीड एजेंसी काम कर रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसढ़ परिवहन विभाग राज्य में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने एवं सडक़ हादसों को रोकने से लेकर सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल कर रही है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया के प्रसार को देखते हुए परिवहन विभाग ने अब सोशल मीडिया को भी जागरुकता के लिए एक बड़ा जरिया माना है और सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर काम करने जा रही है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और ट्वीटर के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश होगी।

सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर होगी जानकारी

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘सडक़ सुरक्षा मितान’ तथा यू-ट्यूब व ट्वीटर पर ‘रोड सेफ्टी सीजी’ के नाम से अकांउट बनाया है। इन अकाउंट में मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित आवश्यक जानकारी जनसामान्य के लिए मुहैया होगी। वहीं सडक़ हादसों के कारण एवं उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news