रायपुर

खाद बारदाने की कमी पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक, केन्द्र से होगी मांग
12-Jun-2022 6:05 PM
खाद बारदाने की कमी पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक, केन्द्र से होगी मांग

रायपुर, 12 जून। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान निराकरण एवं कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन, खाद आपूर्ति के संबंध में मंत्री मंडलीय उपसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई इस बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे।

बैठक में धान उठाव, धान उपार्जन, बारदाने सहित अन्य महत्वपूर्ण आवश्कताओं पर चर्चा हुई, बैठक में जानकारी दी गई कि अब केवल शेष रहेगा, 7000 मीट्रिक टन धान का उठाव कार्य जारी है। पहुँचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण और संग्रहण कार्य भी तेज़ी से किए जा रहे हैं। आगामी 4 महीने के लिए उन क्षेत्रों के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया, च्च्आज मंत्री मंडलीय उपसमिति की बैठक हुई जिसमें धान उठाव, धान उपार्जन, बारदाने व खाद की कमी व अन्य आवश्कताओं को लेकर चर्चा हुई। अब केवल 7 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव बचा हुआ है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। सरगुजा संभाग में खाद की मांग और आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए गए हैं, जिससे कृषकों को होने वाली खाद की जरूरत को पूरा किया जा सके। धान जो खराब हो गए हैं, जिलेवार कलेक्टर की अध्यक्षता में इसका निराकरण किया गया। आगामी वर्ष के धान खरीदी और बारदाने की होने वाली कमी के आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की इस संबंध में आगामी 15 दिवस के भीतर पुन: बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news