रायपुर

जितनी ईंट बजाना है बजा लें... चौधरी ने अपराध किया है, तो कार्रवाई होनी चाहिए
12-Jun-2022 6:08 PM
 जितनी ईंट बजाना है बजा लें... चौधरी ने अपराध किया है, तो कार्रवाई होनी चाहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने जशपुर जिले के दौरे से राजधानी रायपुर लौट आए। सीएम शाम को दिल्ली रवाना होंगे। वहां से लौटते ही सीएम ने मीडिया के सवालों का सामना किया। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने भाजपा नेता और पूर्व ढ्ढ्रस् ओपी चौधरी पर हुई एफआईआर को लेकर भाजपाइयों के तल्ख बयानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा-जितनी ईंट बजाना है बजा लें... लेकिन आप आईएएस अधिकारी रहे हैं, दो साल पुराना वीडियो अपलोड कर कहेंगे कि 2022 का है तो ये अपराध है। आप पर कार्रवाई होगी। आप जान- बूझकर इस तरह का वातावरण बना रहे है। आप कानून के जानकार हैं... आप पर तो और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कहा- रमन सिंह उन्हे बचाने में लगे हुए हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने पर सीएम ने कहा- चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरा करने से हम पीछे नहीं हट रहे हैं। लगातार जनसेवा के काम में केंद्र अडिय़ल रवैया अपना रही है। हम जनहित में फैसले लेते रहते हैं जिसका लाभ आमजनता को मिल रहा है। सीएम ने स्वीकारा-हमारे पास डीएपी की कमी, लेकिन रासायनिक खाद पर निर्भरता कम हो रही इससे पहले उन्होंने पत्थलगांव में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश भर में रासायनिक खाद की किल्लत को लेकर कहा कि, हमारे पास डीएपी खाद की कमी है। लेकिन हमारी निर्भरता रासायनिक खाद पर कम हो रही है। अब हम खुद खाद बना रहे हैं। इससे पहले पत्थलगांव में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि पत्थलगांव को जिला बनाने के आसार से इंकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले हाल में घोषित नए जिलों की स्थापना हो जाए फिर इसके बारे में देखेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news