रायपुर

स्कूल की छत से गिरे बच्चे की मौत, प्रिंसिपल-वार्डन के खिलाफ केस दर्ज
13-Jun-2022 4:45 PM
स्कूल की छत से गिरे बच्चे की मौत, प्रिंसिपल-वार्डन के खिलाफ केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। 
पुलिस ने चेन्नई की संस्था द्वारा नवा रायपुर के राखी  में संचालित एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की है। यह केस  स्कूल की छत से गिरकर एक बच्चे की मौत के  मामले में स्कूल की प्रिंसिपल और वार्डन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 नवा रायपुर के खरखराडीह गांव की है। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल रेखा अम्बियान और वार्डन नलिनी सिंह के खिलाफ स्कूल के बाकी स्टाफ और  मृत  बच्चे के दोस्तों से पूछताछ के बाद 304के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

राखी थाने की पुलिस ने फिलहाल अपनी जांच में पाया कि उस स्कूल की प्राचार्य और हॉस्टल की वार्डन की तरफ से घोर लापरवाही बरती गई। छोटे बच्चों को खुले में छत में सुला दिय गया था। इसी वजह से छत से गिरकर 6 साल के स्टूडेंट प्रफुल्ल दुबे की मौत हो गई थी दरअसल यह मामला 7 जून का है। गुडसन एंजिलीन एकेडमी नाम के स्कूल की छत से बच्चा गिरा था। घायल हालत में प्रफुल्ल को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।  प्रफुल्ल के पिता लिपाई-पोताई का काम करते हैं, मां भी छोटे रेस्टोरेंट में मजदूरी करके परिवार चला रही थी।

प्रफुल्ल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। गर्मी की छुट्टियों में भी वह स्कूल में ही रह रहा था। स्कूल के कर्मचारी मामले को दबाने की ताक में थे।  पूछताछ करने पर स्कूल संचालकों की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई कि गर्मी अधिक होने की वजह से बच्चों को छत पर सुला दिया गया था। साल 2019 में खुले गुडसन एंजिलीन एकेडमी नाम के स्कूल का संचालन चेन्नई की संस्था कर रही है। यहां आस-पास के गांव के कई बच्चे आकर पढ़ते हैं। स्कूल में  डे बोर्डिंग  की सुविधा है इसलिए बच्चे यहीं हॉस्टल में रहते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news