रायपुर

कल से नया सत्र, स्कूल खुलने पर ही मिलेगीं पुस्तकें, ड्रेस और साइकिल
15-Jun-2022 8:55 PM
कल से नया सत्र, स्कूल खुलने पर ही मिलेगीं पुस्तकें, ड्रेस और साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। कल से सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। वहीं कई निजी स्कूल 20 जून से कक्षाएं शुरू कर रहे हैं। नए सत्र को देखते हुए स्कूलों में साफ-सफाई शुरू हो गई है। कल पहले दिन प्रवेश उत्सव भी मनाया जाएगा। इस बीच रायपुर जिले के कई स्कूलों में बच्चों को ड्रेस-पुस्तकें, और सायकल का वितरण नहीं हुआ है।  जिले के सभी विकासखंडों में छात्रों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया जा चुका है।इसी तरह छात्रों के लिए ड्रेस धरसींवा विकासखंड में भेजा जा चुका है तथा शेष विकासखंडो में हथकरघा से मिलने पर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा।इसी तरह छात्रों को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल का वितरण शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर निर्देशानुसार यथाशीघ्र किया जाएगा।

डीईओए.एन.बंजारा ने बताया कि छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का वितरण अवकाश अवधि में भी किया गया है।जिन छात्रों को पुस्तक नही मिला है,उन्हें स्कूल खुलने के दिन वितरित कर दिया जाएगा।इस संदर्भ में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।जिन स्कूलों में ड्रेस और पुस्तक वितरण पिछड़ा है, उन स्कूलों के प्राचार्यों को वितरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।वितरण की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई है।

पहले ही दिन से हड़ताल

पूरे प्रदेश में स्कूल सफाई कर्मियों का आंदोलन भी कल से

 प्रांत व्यापी गांधी यात्रा एवं राजधानी में विशाल प्रदर्शन के बाद कमेटी का गठन कर 1 साल से स्कूल सफाई कर्मचारियों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खंडेकर, संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि कमेटी के अध्यक्ष कमलप्रीत सिंह के स्थानांतरण के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों की कोई सुनवाई शासन स्तर पर नहीं की जा रही है। निरंतर आंदोलन प्रदर्शन लंबे आंदोलन के बाद भी अंशकालिक से पूर्णकालिक ना करने से स्कूल सफाई कर्मचारीयों व्यापक आक्रोश व्याप्त है और अब आरपार के आंदोलन के लिए चरणबद्ध तरीके से मैदान में कूद गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news